logo

सरस्वती विद्या मंदिर में देव रूप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न

गढ़वा /श्री बंशीधर नगर स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में देव रूप सज्जा प्रतियोगिता का शुभारम्भ सचिव रवि प्रकाश,सह सचिव चन्दन कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला, सदस्य संजीव कुमार, अभिभावक दिलेश्वर सिंह, ध्रुव कुमार,भरत सिंह व्यास के द्वारा मां शारदे,भारत माता ,ओम तथा अहिल्याबाई होलकर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया ।इस कार्यक्रम में कक्षा अरूण से द्वितीय तक के भैया-बहनों ने श्रीराम, सीता,राधा,कृष्ण,गणेश,शिव,काली,मीरा आदि जैसे विविध देव रूपों में तैयार होकर अपना भव्य प्रदर्शन दिया।इन आकर्षक देव रूपों को देखकर उपस्थित अभिभावकवृन्द भी आह्लादित और रोमांचित हो रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि देव रूप सज्जा प्रतियोगिता होने से भैया -बहनों में देवत्व की भावना के साथ संस्कारों का विकास होता है।यह देव रूप सज्जा प्रतियोगिता कृष्णाष्टमी सप्ताह के अवसर पर आयोजित की गई थी।

इस प्रतियोगिता में अरूण से प्रभात कक्षा में प्रथम स्थान वैदिका प्रिया एवं इनाक्षी वर्मा, प्रथम से द्वितीय कक्षा में प्रथम स्थान अभिनव तथा वाटिका स्तर पर शिवांशी रमण को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। हर्ष श्रीवास्तव और हर्षित श्रीवास्तव को शिव व काली रूप में झांकी प्रस्तुत करने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पाण्डेय, नन्दलाल पाण्डेय, सत्येन्द्र प्रजापति, दिनेश कुमार, अविनाश कुमार,सुजीत दुबे, अशोक कुमार, कृष्ण मुरारी, प्रसून कुमार, हिमांशु झा,रूपेश कुमार, हृषिकेश तिवारी,उमेश कुमार, बिक्रम प्रसाद,प्रदीप कुमार गुप्ता,प्रियवंदा, खुशबू सिंघल ,रेणु पाठक, सलोनी, नेहा,रंजना सिन्हा, अंशु कुमारी, पल्लवी जायसवाल,अनुभूति आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तन्वी जोशी ने किया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

13
14 views