logo

सेवा ही लक्ष्य (युवाशक्ति) के 5 साल होने पर संस्थापक श्री पीयूष ठाकुर ने उत्सव मनाया

सेवा ही लक्ष्य (युवाशक्ति) के 5 साल होने पर संस्थापक श्री पीयूष ठाकुर ने कहा कि युवाशक्ति एक ऐसा संस्था है 12 महीने 365 दिन सभी के लिए खड़ा है और खड़ा रहेगा, संस्था के संरक्षक श्री कौशिक स्वै एवं अध्यक्ष विकास कुमार डे जी ने कहा पढ़ाई एवं नौकरी के साथ साथ ही हम युवा साथ मिलकर काम करते हैं और युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं, युवाशक्ति संस्था के 5 साल होने पर एवं बिरसानगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष बबलू गोप मंडल के अध्यक्षता के कार्यकाल पुन: होने पर संस्था के संस्थापक ठाकुर जी नी बबलू गोप जी को पीली आंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया । आज लेमन ट्री होटल सेंटर पॉइंट होटल में एक छोटा सा मिलन समारोह हुए और साथ ही आने वाले त्योहार में क्या प्रोग्राम किया जाएगा उन सभी पे चर्चा हुए|| सेवा ही लक्ष्य (युवाशक्ति) के तरफ सभी नए सदस्य, पुराने सदस्य और सभी सहयोगी दल को पिला अंग वस्त्र दे कर समानित किया गया| आज के कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच (युवावाहिनी) के अध्यक्ष श्री कौशिक स्वाईन जी, भारतीय सेवा समिति के संस्थापक राहुल भद्रा जी, सुजॉय भट्टाचार्य, आयुष सिंह, रेणुका कालिंदी, ध्रुब पासवान, पिंटू मिश्रा, अविनाश, गौतम गोप, राजवंत सिंह, भाजपा बिरसानगर मंडल के मंत्री एवं किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनुप पांडे, ताइक्वांडो मास्टर सुनील प्रसाद जी एवं अन्य लोग शमिल हुए |

22
624 views