
आज मैच 2 मैच खेले गए।इको वारियर एवं फील्ड फाइटर एवं रुट रेंजर और लीफ लीजेंड के मध्य खेला गया।
अलीगढ (उप्र )
आज मैच 2 मैच खेले गए।इको वारियर एवं फील्ड फाइटर एवं रुट रेंजर और लीफ लीजेंड के मध्य खेला गया।
खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी एवं वारियर क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त प्रयास से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।*श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड* पर यह मैच खेले जा रहे है।
पहला मैच लीफ लीजेंड और रुट रेंजर्स के मध्य खेला गया।
रुट रेंजर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर मे सभी विकेट खो कर 81 रन ही बना सकी। जिसमे सर्वाधिक भानु प्रताप 28 रन, अरुण कुमार 15 रनो का योगदान दिया। लीफ लीजेंड गेंदबाजी करते हुए हर्षित 3 विकेट, शिवम् ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लीफ लीजेंड सभी विकेट खो कर 16 ओवर मे 47 रन ही बना सकी। जिसमे सर्वाधिक शिवम् सिंह 14 रन, हर्षित 11 रनो का योगदान दिया। रुट रेंजर की ओर से गेंदवाजी करते हुए अंशु 4 विकेट, प्रिंस 2 विकेट लिए। रुट रेंजर ने मैच 34 रनो से जीत लिया।
दूसरा मैच
इको वारियर और फील्ड फाइटर के बीच खेला गया। इको वारियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
टीम इको वारियर ने निर्धारित 15 ओवर मे सभी 4 विकेट खो कर 120 रन बनाये जिसमे सर्वाधिक रोहित कुमार 66 रन, लक्ष्य महेश गुप्ता 19,यश वर्मा 10 रनो का योगदान दिया।फील्ड फाइटर गेंदवाजी करते हुए राजू 2 विकेट, लव 1विकेट,राम 1 विकेट लिए।
टीम फील्ड फाइटर लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट खो कर 52 ही बना सकी | जिसमे सर्वाधिक रजत कुमार 15 रन, पार्थ 8 रन, लव अग्रवाल8 रनो का योगदान दिया | गेंदबाजी करते हर इको वारियर्स से जीतेन्द्र कुमार 4 विकेट, आयुष विक्रम सिंह 3 विकेट और लक्ष्य महेश गुप्ता 2 विकेट लिए | ये मैच इको वारियर्स ने 68 रनो से जीता | इसमें प्लेयर ऑफ़ दा मैच रोहित कुमार को चुना गया |
*"खेल न केवल शारीरिक सुदृढ़ता का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी स्रोत है।*
*"ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं और उन्हें जीवन में अनुशासन एवं समर्पण सिखाते हैं।"*
*इस आयोजन के मुख्य संयोजक एवं श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट कोच रिंकू दीक्षित* ने जानकारी दी कि *अलीगढ़ जूनियर लीग 2025* मे 8 टीमों में शामिल किया गया है।सोमवार को होने होने बाले मैच एवरग्रीन इवेंजर्स एवं फारेस्ट फूरीज के बीच खेला जायेगा
समय 2 बजे से
इस मोके पर
*मेघराज सिंह, तरुण गुप्ता, तुषार राजपूत, यदुवेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र ठाकुर, आयुष विक्रम, शिव सैनी, यश वर्मा, देव कुमार, अभय* आदि का विशेष सहयोग रहा |
यह आयोजन न केवल अलीगढ़ की खेल प्रतिभाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है, बल्कि यह आने वाले समय में जिले के क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाने का भी कार्य करेगा।
📞 *अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:*
*रिंकू दीक्षित*
मुख्य आयोजक, अलीगढ़ जूनियर लीग 2025
📍 श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़
मोब न० 8791438606