logo

डा. संजय जांगडा, चेयरमैन नगर पालिका जुलाना जिला जींद को 2,27,500/-रू नकद रिश्वत सहित राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार ने गिरफतार किया

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार द्वारा आरोपी सतबीर सिंह( प्राइवेट व्यक्ति ) व आरोपी डा. संजय जांगडा, चेयरमैन नगर पालिका जुलाना जिला जींद को शिकायतकर्ता से 2,27,500/-रू. (दो लाख सताईस हजार पांच सौ रूपये) नकद रिश्वत सहित गिरफतार किया गया।

21
11103 views