logo

भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के जन्मदिन पर सांसदों, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं

मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को पार्टी कार्यालय और निवास स्थान पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर सांसद, मंत्री, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने पहुंचे।

जन्मदिन के अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, माननीय सांसद श्री अरुण गोविल, माननीय राज्यमंत्री श्री सोमेद्र तोमर, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा और महापौर हरीकांत अहलूवालिया सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

धर्मेंद्र भारद्वाज ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार का हर कार्यकर्ता उनके लिए परिवार के सदस्य जैसा है और उनका दायित्व है कि वे संगठन को और अधिक सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य करते रहें।

उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से कहा कि जनता की सेवा और संगठन की मजबूती ही उनका संकल्प है और वे सदैव कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। उन्होंने शुभकामनाएं देने आए सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक मौजूद रहे। पूरे दिन माहौल उत्साह और हर्षोल्लास से भरा रहा।

49
3744 views