
रजक समाज सम्भागीय कर्मचारी विकास समिति की बैठक 23 अगस्त को आयोजित
कोटा/बारां, 16 अगस्त 2025।
रजक समाज सम्भागीय कर्मचारी विकास समिति, कोटा सम्भाग की बैठक आगामी शनिवार, 23 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे कोटा रेलवे स्टेशन रोड स्थित सीजन होटल में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता समिति के सम्भागीय अध्यक्ष प्रकाश चन्द पवन, कोटा करेंगे।
सम्भागीय स्तर की इस विशाल बैठक में कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी, अधिकारी और उनके परिजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। समिति के मुख्य सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी रामस्वरूप पंकज (बारां) तथा भगवान दास रजक ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना, समाज को संगठित करना तथा समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों पर करियर गाइडेंस कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
बैठक में यह भी प्रस्तावित है कि समाज के शिक्षित बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, वहीं अशिक्षित परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए भी आर्थिक योगदान देकर उन्हें आगे बढ़ाने की योजना बनाई जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य महावीर पंकज (शाखा प्रबंधक, एसबीआई, मांगरोल-बारां), मुख्य सलाहकार रामस्वरूप पंकज (बारां) तथा नवीन वर्मा (सीनियर आयुर्वेदिक चिकित्सक) भी भाग लेंगे।
सम्भागीय बैठक में कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों के जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की घोषणा भी उपस्थित सदस्यों की सहमति से की जाएगी। समिति ने सभी सम्भागीय जिलों के कर्मचारी, अधिकारी एवं सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।