logo

ब्रह्मशक्ति सी. से. स्कूल थाना कलां में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

ब्रह्मशक्ति स्कूल ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

ब्रह्मशक्ति सी. से. स्कूल थाना कलां में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद् दिनेश शर्मा ’दिनेश’, विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन ओ पी रांग व प्राचार्य रामबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया और एन सी सी के छात्रों द्वारा झंडे को सलामी दी गई। इसके बाद प्राचार्य रामबीर सिंह ने छात्रों को वीर शहीदों की कुर्बानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें सदा याद रखने को कहा। उनके संबोधन के बाद छात्रों द्वारा तिंरगे की शान में देशप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिससे पूरा विद्यालय परिसर तिरंगे के रंग में रंगा नज़र आ रहा था। छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों के मन को मोह लिया। एनसीसी व एनएसएस के छात्रों ने गांव में स्थित शहीद स्मारकों पर जाकर उन्हें सैल्यूट करते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा बताया कि हम सभी को अपना कार्य राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए। यही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने देश पर कुर्बान होने वाले महान शहीदों को स्मरण करते हुए कहा-
"मिटाए ख्वाब आंखों के वफा तुझसे निभाने को,
महल अपना जला डाला मकां तेरा बचाने को।
बहुत था प्यार उनको इस धरा की शानों शौकत से,
कटा डाला है सर अपना वतन आजाद पाने को।"
मुख्य अतिथि ने विद्यालय अनुशासन की विशेष रूप से सराहना की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के चेयरमैन ओ पी रांग ने सभी स्टाफ सदस्यों, छात्रों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी। अंत में चेयरमैन व प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया और राष्ट्र गान के साथ समारोह का समापन हुआ।
इसके अलावा खरखौदा उपमंडल स्तर पर मनाए गए स्वतंत्रता दिवस समारोह में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने अपने दमदार प्रदर्शन के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर विधायक पवन खरखौदा के हाथों प्रथम स्थान की ट्रॉफी प्राप्त करते हुए सबकी प्रशंसा के अधिकारी बनें।

21
1497 views