
अवैध कॉलोनी से कॉटन से आम जनता का शोषण
🌀अवैध कॉलोनी के कटान से आम जनता का शोषण-पंडित सत्येंद्र शर्मा
▶️पूरी जिंदगी लग जाती है व्यक्ति की मकान खड़ा करने में-
▶️उसके बाद उसे अवैध करार कर गिरा दिया जाता है जो सरासर गलत है-
▶️सर्वप्रथम करवाई प्लाट काटने वाले पर हो--
ब्यूरो रिपोर्ट /इंडिया डाँन
✅सहारनपुर।माता त्रिपुरा बाला सुंदरी देवी मंदिर ट्रस्ट देवबंद के अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र शर्मा ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उनका कहना है कि पहले मकान बनाने में व्यक्ति कंगाल हो जाता है, और उसके बाद उसे अवैध करार देकर गिरा दिया जाता है, जो सरासर गलत है। इस दौरान उन्होंने कहा अवैध कालोनी काटने वालों पर भी कार्रवाई हो। पूरी जिंदगी लग जाती है व्यक्ति की मकान खड़ा करने में फिर उसे अवैध बता कर गिरा दिया जाता है जो सरासर गलत है।
पंडित सत्येंद्र शर्मा देवबंद ने कहा कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए जो अवैध कालोनी काटकर लोगों को भ्रमित करते हैं।बिना परमिशन प्लाट काट कर कई-कई गुना दामों में बेच ते हैं।उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के जो लोग जमीन पर प्लाट काटकर जनता का शोषण कर मोटी कमाई कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा प्लाट मालिक के नुकसान की भरपाई के संबंध में भी सरकार ने कानून बनना चाहिए। पंडित सत्येंद्र शर्मा देवबंद का बयान एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करता है। जो लोगों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की पूर्ति के लिए अति आवश्यक है।