
हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का आयोजन।
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
वीरवार को खरखौदा के गाँव थाना खुर्द के द स्टैनफोर्ड स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आज के इस अवसर पर इंटर हाउस डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें अरावली, शिवालिक, नीलगिरी और जयंतियां हाउस* ने क्रमशः राजस्थानी,पंजाबी, गुजराती, हरियाणवी, और लोक नृत्यों के माध्यम से भारत की विविध संस्कृति को प्रस्तुत किया। *सभी प्रस्तुतियां इतनी उत्कृष्ट थीं कि प्रतियोगिता में सभी हाउस को सामान्य पद में रखा गया।*
कार्यक्रम में द स्टैनफोर्ड स्कूल के *चेयरमैन उत्सव दहिया* ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा देता है वहीं जन्माष्टमी हमें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने का संदेश देती है।"
*निर्देशिका पूजा उत्सव दहिया* ने कहा, "हमारे छात्रों की प्रस्तुतियों में देशभक्ति और संस्कृति का सुंदर मेल देखने को मिला। यही हमारे विद्यालय की पहचान है।"
*प्राचार्य संजीत कुमार नैन* ने कहा, "इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में टीमवर्क, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करते हैं।"वहीं श्रीमद्भगवद्गीता के बारे में जानकारी दी, जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है यह समझाया, तथा भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गीता में दिए गए अध्यायों और उनके संदेश से अवगत कराया।"
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, चेयरमैन सर, डायरेक्टर मैडम एवं प्राचार्य जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। *यह दिन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।*