
जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला कृषि अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में 11 अगस्त को ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालकर जिसमें लगभग 3500 से अधिक ट्रैक्टर शामिल थे। कमिश्नरी पर किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया था और अनिश्चितकालीन धरना दिया जो कि दो दिन चला उसके बाद जिलाधिकारी के नेतृत्व में वार्ता हुई।
जिसमें अपर मंडलायुक्त समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे जो कि समाधान सही नहीं लगने पर विफल रही उसके बाद दोबारा शुरू हुई उसके उपरांत ऊर्जा भवन में प्रबंध निदेशक ईशा दुहुन से प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की और मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
जिलाधिकारी वीके सिंह ने किसानों के ज्ञापन के समाधान हेतु जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह को नोडल अधिकारी बनाया हे जिसपर कृषि अधिकारी ने किसानों को लिखित रूप से सभी समस्याओं के समाधान का जवाब जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को दे दिया हे जिसमें 156 शिकायतों का विवरण दिया गया हे जिसमें से 86 समस्याओं का समाधान करना अंकित किया हे।
जिसमें से 84 समस्याओं के समाधान से किसान संतुष्ट हे दो समस्याओं अटौला इंटरचेंज और एक्सप्रेस वे के बराबर में खेत के रस्ते से अस्तनुष्ट थे जिनका समाधान 15 दिन ने करने का आश्वाशन एन एच आई ने दिया हे 9 समस्याओं के समाधान को एक माह में समाधान करना अंकित किया हे 31 समस्याओं के समाधान मार्च तक किया जाना अंकित किया हे 40 समस्या को शासन संबंधित बताई गई हैं।
जिसपर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बदलाव की मांग संबंधित पत्र लिखना तय जिलाधिकारी से किया गया हे जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि अगले सप्ताह किसानों के प्रतिनिधिमंडल को मंडलायुक्त मेरठ ने मिलने ओर वार्ता करने बुलाया है।
जिसपर किसानों ने सहमति जताई हे जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि हम किसान समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध हे और हर हालत में हम किसानों के समाधान हेतु संघर्ष करते रहेंगे जल्द इन समस्याओं का सही निस्तारण नहीं किया गया तो हम आंदोलन दोबारा करने से पीछे नहीं हटेंगे हम सब संगठित हे और संगठित रहेंगे ।