logo

प्रधानमंत्री की 22 अगस्त को संभावित बोधगया यात्रा, प्रशासन सतर्क, सुरक्षा पुख्ता। मगध विश्वविद्यालय में हेलिपैड निर्माण शुरू, महाबोधि मंदिर दर्शन की भी संभावना।

बोधगया (गया)
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की 22 अगस्त को संभावित बोधगया यात्रा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। तैयारी का खाका तैयार हो चुका है और ज़िम्मेदार अधिकारी मोर्चे पर तैनात हैं। मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए हेलिपैड बनाने का काम तेज़ी से जारी है। सबसे पहले मैदान में जमा बारिश के पानी की निकासी की जा रही है, फिर ज़मीन को समतल किया जा रहा है। पुलिस ने वॉच टावर के लिए जगह चिन्हित की है और आस-पास के घरों में रहने वालों की पहचान व सत्यापन का निर्देश सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल को दिया है।

सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बोजु बिगहा मोहल्ले के पास बन रहे पार्किंग स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया और राजापुर के पास विशेष पुलिस व यातायात पुलिस की तैनाती का आदेश दिया। संभावित यात्रा के दिन वन-वे यातायात व्यवस्था लागू करने पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम के दौरान महाबोधि मंदिर भी जा सकते हैं। इसे देखते हुए नगर परिषद ने नोड वन से दोमुहान तक सड़क किनारे बने अतिक्रमण वाले झोपड़ों को हटाने का निर्देश दिया है।

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बोधगया आने को लेकर अब बोधगया पूरी तरह से पुलिस के सुरक्षा कवच में आ गया है। सड़कों से लेकर आसमान तक हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा रही है। कार्यक्रम स्थल के आस पास रहने वालो का परिचयपत्र के साथ सत्यापन करने का सिटी एसपी ने बोधगया एसडीपीओ को निर्दिश दिया है। साथ ही घरों में रहने वाले किरायदारो के लिस्ट के साथ पूरी जानकारी उपलब्ध करने को कहा गया है।

33
1946 views