logo

गढ़वाल भवन मेरठ में धराली आपदा पीड़ितों को श्रद्धांजलि, आलम सिंह पंवार ने की अध्यक्षता

मेरठ। गढ़वाल भवन में धराली, उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा में मारे गए लोगों की आत्मशांति हेतु रविवार को एक शोकसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वाल भवन के अध्यक्ष आलम सिंह पंवार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धराली की यह त्रासदी न केवल प्रभावित परिवारों, बल्कि पूरे समाज के लिए गहरे दुख का विषय है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए समाज से अपील की कि ऐसे समय में सभी एकजुट होकर सहयोग का हाथ बढ़ाएं।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. रतूड़ी, कार्यकारिणी सदस्य और सभी वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं हमें जीवन की नाजुकता और मानवीय मूल्यों का महत्व समझाती हैं। सभा में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धापूर्वक सुमन अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। गढ़वाल भवन का वातावरण पूरे समय श्रद्धा, संवेदना और आपसी एकजुटता के भाव से भरा रहा, जहां हर व्यक्ति ने पीड़ित परिवारों की इस कठिन घड़ी में धैर्य और साहस की कामना की।

7
3026 views