logo

श्मशान घाट की भूमि पर राशुखदार का अवैध कब्जा

राजनांदगांव। ग्राम शिकारी टोला के शमशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा का मामला सामने आया है। मामला प्रकाश में आते ही चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि, आदर्श सतनामी समाज शिकारी टोला के पदाधिकारियों के द्वारा एसडीएम, जिलाधीश , थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र सौंपा गया है जिसमें साफ लिखा है कि, शमशान घाट की भूमि पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करने वाले अंशद सिंह वल्द दविंदर सिंह ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसे हटाने की मांग को लेकर ही एसडीएम से पदाधिकारियों ने शिकायत की है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि, राजस्व निगम मंडल ऊपरवाह के अंतर्गत जराही पंचायत के अंतर्गत खसरा नंबर 341/1 रकबा 0.5830 एक हेक्टेयर (1.44 एकड़ ) और खसरा नंबर 341/2 (रकबा 0.4890 हेक्टेयर/1.21 एकड़) कुल खसरा 02. कुल रकबा 2.85 एकड़ ग्राम शिकारी टोला प. ह. नं 15 रा. नि. मंडल ऊपरवाह तहसील व जिला राजनांदगांव में सतनामी समाज के द्वारा उक्त शमशान घाट में पिछली तीन पीढ़ियों से शव का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। वहां अंशद सिंह के द्वारा प्रशासन और ग्रामीणों को अंधेरे में रखते हुए गुपचुप तरीके से बेजा कब्जा कर लिया गया है। जिसको लेकर समस्त ग्रामवासी और सतनामी समाज में आक्रोश व्याप्त है। सतनामी समाज ने एसडीएम से उक्त शमशान घाट की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करते हुए, सतनामी समाज को सौंपने की मांग की है।

18
1838 views