
लालकुर्ती पैठ बाजार में भव्य भंडारा आयोजित, व्यापारियों ने मिलकर किया आयोजन
मेरठ, 5 अगस्त। प्रभु भोलेनाथ की असीम कृपा से आज लालकुर्ती स्थित पैठ बाजार में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन बाजार के सभी दुकानदारों और व्यापारियों के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति, सेवा और सौहार्द का संदेश देना रहा। व्यापारियों की सामूहिक श्रद्धा और सेवा भाव की सराहना करते हुए मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री जीतू सिंह नागपाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक भावनाओं को सुदृढ़ करते हैं।
इस भव्य भंडारे में प्रमुख रूप से व्यापारी नेता श्री जगमोहन शाकाल, पैठ बाजार अध्यक्ष श्री लकी सेठी, तरुण शर्मा, महेश चावला, अमित बंसल, सुधीर सोनकर, सागर सोनकर, नीरज सोनकर, पियूष, रामकुमार, श्याम, शिवम, सोनू, संदीप, आकाश, उमंग, धर्मेंद्र, लवी, सनी, मनीष, निशांत चौधरी, गौरव जाटव, विनीत पंडित, विनीत गुर्जर सहित समस्त व्यापारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा और भोलेनाथ के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि भोलेनाथ की कृपा सदैव व्यापारियों पर बनी रहे।