logo

अपने अतीत से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य का स्वयं निर्माण करने वाला समाज तेजी से करता है तरक्की – दुष्यंत भट्ट

जिन व्यक्तियों ने सहन किया है वही जानते हैं कि विभाजन का दर्द – प्रमोद विज

भाजपा राष्ट्रवादी देशभक्तों का ऐसा संगठन जो अपनी सभी सामाजिक जिम्मेदारियों का करता है निर्वहन – कोमल सैनी

पानीपत । देश की भावी पीढ़ी को देश के अतीत का परिचय करवाने और राष्ट्र के प्रति और अधिक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए विभाजन विभीषिका कार्यक्रम श्रृंखला को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद विज के जीटी रोड स्थित कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया | बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने की| शहरी विधायक प्रमोद विज, महापौर कोमल सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन भाटिया, सुरेश गुम्बर मुख्य वक्ता रहे | भाजपा नेता रोशन लाल माहला, युवा नेता चाँद भाटिया, राहुल विज, विवेक कत्याल, रमेश माटा विशेष वक्ता के रूप में मौजूद रहे | बैठक का शुभारम्भ भारत माता की जय और वंदेमातरम् के साथ हुआ |

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि अतीत जहाँ अपने वर्तमान का दर्पण होता है वहीं अतीत मानव को भविष्य के कठोर निर्णय लेकर योजना बनाने के लिए भी प्रेरित करता है| वहीं समाज तेजी से तरक्की करता है जो अपने अतीत से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य का स्वयं निर्माण करता है| उन्होंने कहा कि विश्व के राजनीतिक इतिहास में वर्ष 1947 में विभाजन के समय विघटनकारी व्यक्तियों द्वारा निर्दोष लोगों की निर्ममता से हत्या की गई| इस विभाजन विभीषिका में लगभग 11 लाख लोगों की हत्या ही नहीं की गई बल्कि इतने ही लोगों को यातनाओं का सामना करना पड़ा | जब हमारे बुजुर्ग इस घटना को अपनी अगली पीढ़ी को बताते हैं तो भावावेग में आँखों से आंसू रोके नहीं रुकते| यह अलग बात है कि विभाजन के समय जो व्यक्ति हिंदुस्तान आये थे आज वे सभी न केवल सभी क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं बल्कि देश को चौथी आर्थिक शक्ति बनाने में भी इन देशभक्तों का अहम योगदान है|

भट्ट ने कहा कि विभाजन विभीषिका से पीड़ित 75 अथवा इससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को सम्मानित करने का निर्णय भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने लिया है| कार्यक्रमानुसार आगामी 8 अगस्त को दोपहर 3 बजे एसडी महाविद्यालय में जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा| इस कार्यक्रम में विभाजन विभीषिका विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा| विभाजन के दर्द और यातना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा और विभाजन के ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भी डी जाएगी और 14 अगस्त को फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा | इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए शहर विधायक प्रमोद विज को पानीपत व सोनीपत जिला की जिम्मेदारी दी गई है जबकि नवीन भाटिया को पूरे जिला का दायित्व दिया गया है |

*विधायक प्रमोद विज अपने अतीत को याद कर हुए भावुक –*
शहरी विधायक प्रमोद विज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन्मभूमि और अपना बचपन प्रत्येक व्यक्ति के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है | जो व्यक्ति जड़ों से जुड़कर चलता है वही सफल होता है, उन्होंने अपने अतीत की याद को ताजा करते हुए कहा कि विभाजन विभीषिका का दंश जिन व्यक्तियों ने सहन किया है वही जानते हैं कि विभाजन का दर्द या विभाजन की त्रासदी कितनी कठिन होती है|

महापौर कोमल सैनी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी देशभक्तों का संगठन है जो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग पर चलते हुए अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है| इसी कड़ी में उक्त सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे ताकि विभाजन विभीषिका के ग्यारह लाख से अधिक अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके|

इस अवसर पर पार्षद तरुण गाँधी, संजीव दहिया, सुनील सोनी, कृष्ण छोक्कर, संजय त्यागी, चमन लाल गुलाटी, नरेश बेनीवाल, सुनीता गोयल, जयदीप अरोड़ा, आजाद धीमान, गौरव लीखा, विनय अरोड़ा, सतीश मेहता, अतर सिंह, रमेश सैन, हरीश अरोड़ा, जोगेंद्र खुराना, चरणजीत, देशराज, ओमदत्त आर्य, राजकुमार, सुरेन्द्र, अनीता चावला, लाजपत मल्होत्रा, संदीप, प्रमोद, कृष्ण दुग्गल मौजूद रहे |

3
993 views