logo

सी बी एस ई नार्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे श्री राजेंन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडी हेमंत कुमार ने जीता स्वर्ण पदक।

अलीगढ (उप्र )

सी बी एस ई नार्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे श्री राजेंन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडी हेमंत कुमार ने जीता स्वर्ण पदक।



श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह की प्रेस विग्यप्ति के अनुसार बताया की हमारे विद्यालय के छात्र ने सी बी एस ई नार्थ जोन टाइक्वाडो मुजफ्फरनगर मे आयोजित हुयी 26 जुलाई से 30 जुलाई तक जिसमे श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के 2 छात्रों ने अलग अलग केटेगरी मे मैडल जीते। स्कूल को गर्व की बात है अंडर 19 आयु वर्ग के 48 किलोग्राम भार मे हेमंत कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वंही अंडर 14 आयु वर्ग मे 27 किलोग्राम भर मे मोहम्मद अली हमजा ने कांस्य मैडल प्राप्त किया। हेमंत कुमार जल्द ही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे। सभी को शुभकामनायें दी।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ आई पी दुवे जी ने दोनों छात्रों और कोच नरेश कुमार और टीम मैनेजर रिंकू दिक्षित को बधाई और शुभकामनायें दी।साथ ही स्कूल के सभी खिलाडियों से आशा है की आप अपनी लगन और मेहनत से इसी प्रकार मैडल प्राप्त कर अपने स्कूल वह जिले और प्रदेश का नाम रोशन करे।
इस मोके पर मौजूद रही सैफाली कपूर (हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट ) रवि कुमार वंशिका चौहान संगीता सैनी अनिकेत गुप्ता

7
1298 views