logo

सावधान ! खतरे में है आपका बैंक खाता, किसी भी थर्ड पार्टी एप को इन्स्टाल करने से बचेः एसपी कमलदीप गोयल

यमुनानगर। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने आमजन को साइबर क्राइम के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि, आधुनिकता की आंधी में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं दिन प्रतिदिन स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अधिक सतर्कता बरतनी पड़ रही है। एक चूक से फोन के सभी डेटा को चुराने के लिए साइबर अपराधी नजरें गड़ाए बैठे हैं। फर्जी ऐप्स और वेबसाइट के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। एंड्रॉयड फोन को मैलवेयर से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। डेटा हैक करने के लिए साइबर अपराधी मैलवेयर की मदद ले रहे हैं। बैंक, क्रिप्टोकरेंसी और ई-कॉमर्स ऐप्स को निशाना बनाया जा रहा है। वर्चुअल फाइल सिस्टम, वर्चुअल प्रोसेस आईडी और इंटेंट स्पूफिंग की मदद से मैलवेयर ऐसा करते हैं।
*नया मैलवेयर ज्यादा खतरनाकः*
यह पहले वाले वर्जन से ज्यादा खतरनाक है। इसके जरिए सिर्फ नकली लॉगिन नहीं बनाया जाता बल्कि डिवाइस को पूरी तरह एक्सेस कर लिया जाता है। मैलवेयर से फोन पर बैंकिंग ऐप की तलाश की जाती है है। और फिर हानिकारक होस्ट ऐप को इंस्टॉल कर दिया जाता है। इसका काम वर्चुअल स्पेस में चल रहे ऐप्स के नकली वर्जन को डाउनलोड करना है।
*असली समझ चला रहे होंगे नकली बैंक ऐप्सः*
इस मैलवेयर ऐप्स से बैंकिंग ऐप यूजर्स को ज्यादा खतरा है। वर्चुअल वर्जन में फेक ऐप्स को इंस्टॉल किया जाता है और आपके लिए समझना मुश्किल हो सकता है कि आप किसी फेक ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। लॉगिन के बाद बैंकिंग ट्रांसफर से लेकर अन्य एक्टिविटी पर बैकग्राउंड में चल रहे मैलवेयर की नजर होती है।
उन्होने आगे कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर जितनी जल्दी हो सके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाये इसके अतिरिक्त साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराकर साइबर अपराध के बारे में सहायता ली जा सकती है।
*'गॉडफादर' मैलवेयर का नया वर्जनः*
2021 में लेटेस्ट मैलवेयर देखे गए जो गॉडफादर मैलवेयर के नए वर्जन हैं। इससे एंड्रॉयड डिवाइस को निशाना बनाया जाता है और बैंकिंग ऐप्स पर कब्जा किया जाता है। ऐसे में यूजर्स के लिए ये जानना मुश्किल हो जाता है कि मैलवेयर से खतरा है। यहां तक कि एंटीवायरस ऐप्स के लिए भी नोटिस करना मुश्किल हो जाता है। मैलवेयर के पिछले संस्करण की बात करें तो यूजर्स को धोखा देने के लिए नकली लॉगिन स्क्रीन तक क्रिएट की गई थी जिससे बैंकिंग समेत क्रिप्टो ऐप्स तक फेक देखे गए। इसमें यूजर्स से यूजर नेम और पासवर्ड टाइप करने के लिए कहा जाता था। 2021 में इस मैलवेयर का पता चला था जिसे कई ऐप्स को निशाना बनाया था ।
*गॉडफादर' मैलवेयर से बचाव के टिप्सः*
1. किसी भी ऐप को डाउनलोड करना है तो भरोसेमंद प्लेटफॉर्म जैसे Google Play Store से करें।
2. फोन की सेटिंग में जाकर स्पेशल ऐप एक्सेस और फिर इंस्टॉल अननोन ऐप्स को बंद कर दें।
3. थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से किसी भी ऐप को फोन में डाउनलोड न करें।
4. स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन के साथ अपडेट रखें।

21
1056 views