
*श्री लोधेश्वर महादेव में सचिन गर्ग द्वारा लगाया गया 11वां विशाल भंडारा*
बहराइच नगर पंचायत जरवल की वरिष्ठ व्यवसायी व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव भक्त कांवरियों के लिए बाराबंकी जनपद में स्थित पांडव कालीन श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर के समीप में कांवरियों के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद में पूडी सब्जी छोला चावल व मीठे की भी व्यवस्था की गई तथा शिव भक्तों की काफी सेवा की गई सचिन गर्ग ने बताया कि विगत 10 वर्ष से प्रति वर्ष भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूर दराज से आने वाले कांवरियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की जाती है श्री गर्ग ने बताया कि कई किलोमीटर से शिव भक्त पवित्र जल लेकर आते है जो बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक करते है उनकी सेवा करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त होता है जिसमें हमारे परिवार के लोगों का व इष्ट मित्रों का सहयोग रहता है उक्त भंडारे में अश्विनी अग्रवाल,सक्षम अग्रवाल, नीलकंठ अग्रवाल,प्रमोद कुमार अग्रवाल, परमेश कुमार अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल,राकेश कुमार आर्य, राजेश कुमार गुप्ता,मोनू मिश्रा, सायन मिश्रा,प्रमोद कसौंधन, विजय कुमार सर्राफ,जितेंद कसौंधन, त्रिवेणी गुप्ता,लवकुश गुप्ता,मुकेश कुमार सोनी सहित सभी लोग कांवरियों की सेवा में लगे रहे ।