logo

अलीगढ़ की पहल को मिली मान्यता, प्रदेश में होगा यूथ गेम्स का आयोजन

अलीगढ (उप्र )



राजधानी लखनऊ स्थित होटल फॉर्च्यून, राणा प्रताप मार्ग में रविवार को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं एसोसिएशन के चेयरमैन श्री बृजेश पाठक ने की। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष श्री नवनीत सहगल (आईएएस), अध्यक्ष श्री विराट सागर दास, कोषाध्यक्ष डॉ. रफत ज़ेड रिज़वी सहित प्रदेश के सभी जिलों से आए ओलंपिक यूनिट सचिव, खेल संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अलीगढ़ जनपद की ओर से ज़िला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर एवं कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा ने यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय का भगवान श्रीराम की तीन फीट ऊंची पीतल की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया। यह विशेष और सांस्कृतिक क्षण पूरे सम्मेलन का केंद्र रहा, जिसने अलीगढ़ के खेल प्रतिनिधित्व को विशेष पहचान दी।
अलीगढ़ में होगा प्रदेशीय यूथ गेम्स, आठ प्रमुख खेल होंगे शामिल
बैठक में मज़हर उल कमर द्वारा अलीगढ़ में प्रदेशीय यूथ गेम्स आयोजित करने का लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, कराटे, ताइक्वांडो और हैंडबॉल जैसे आठ प्रमुख खेलों को शामिल करने की मांग की गई। प्रस्ताव को एसोसिएशन द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी गई, जिससे अलीगढ़ को एक नई खेल ज़िम्मेदारी और गौरव प्राप्त हुआ।
ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच, योजनाओं से जोड़ने की तैयारी
बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को तलाशकर उन्हें प्रशिक्षण, किट, चिकित्सा व यात्रा सुविधा जैसी सभी सहायता दी जाए। उन्होंने ज़िला ओलंपिक यूनिटों को निर्देशित किया कि वे गरीब व साधनविहीन खिलाड़ियों की सूची बनाकर सहयोग करें।
उन्होंने "खेलो इंडिया", "लक्ष्य ओलंपिक मिशन" और "खेल साथी योजना" जैसे अभियानों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
खिलाड़ियों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
कार्यकारी अध्यक्ष श्री नवनीत सहगल (आईएएस) ने सुझाव दिया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को "आयुष्मान भारत योजना" से जोड़ा जाए, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा मिल सके। इस प्रस्ताव को उपमुख्यमंत्री द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई और शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
उत्तर प्रदेश करेगा नेशनल यूथ गेम्स की मेज़बानी
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी नेशनल यूथ गेम्स का आयोजन उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। उससे पहले सभी जनपदों में प्रदेशीय यूथ ओलंपिक गेम्स कराए जाएंगे, ताकि प्रदेश के कोने-कोने से होनहार खिलाड़ियों का चयन किया जा सके।
लेखा-जोखा प्रस्तुत, कोष में सहयोग की बौछार
कोषाध्यक्ष डॉ. रफत ज़ेड रिज़वी द्वारा एसोसिएशन की वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जब सीमित बजट की स्थिति सामने आई, तो उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने तुरंत ₹51,000 सहयोग देने की घोषणा की। उनके इस प्रेरणास्पद कदम से प्रभावित होकर, बैठक में उपस्थित 24 से अधिक प्रतिनिधियों ने भी ₹51,000-₹51,000 की व्यक्तिगत आर्थिक सहायता की घोषणा की। यह क्षण खेलों के प्रति समर्पण और सहयोग भावना की मिसाल बन गया।
सदन में सौहार्द और समन्वय का संकल्प
बैठक का संचालन यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने किया। उन्होंने सभी जिलों से आए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए एकजुटता और समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।
कार्यकारी अध्यक्ष श्री नवनीत सहगल ने भी सभी यूनिटों को मिल-जुलकर संसाधनों के कुशल उपयोग पर जोर दिया।
अध्यक्ष श्री विराट सागर दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन प्रदेश की हर खेल प्रतिभा को मंच देने और आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है
अलीगढ़ की सक्रिय भागीदारी और सफल प्रस्ताव के साथ यह वार्षिक सभा प्रदेश में खेलों के एक नए युग की शुरुआत का संकेत बनकर उभरी है।

38
3425 views