logo

देवरिया,पशु मित्रो ने आख्या देने हेतु सीडीओ को दिया ज्ञापन..

पशु मित्रों को मानदेय/वेतन न मिलने एवं सेवाओं के संबंध में आख्या देने हेतु निवेदन।

पशु मित्रो ने सौंपा ज्ञापन।हम सभी पशु मित्र देवरिया जनपद में विगत कई वर्षों से पशुपालन विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे:

पशुओं का टीकाकरण,

बछिया कृत्रिम गर्भाधान (AI),

पशुगणना,

प्राथमिक पशु चिकित्सा,

गौ-आश्रय स्थलों पर पशु सेवा आदि


का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से कर रहे हैं।

महोदय, यह अत्यंत खेदजनक है कि उपरोक्त सभी कार्यों को नियमित रूप से करने के बावजूद हमें किसी प्रकार का मानदेय या वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है। इससे हमारे आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और मानसिक एवं आर्थिक तनाव उत्पन्न हो रहा है।

अतः आपसे सादर अनुरोध है कि हमारे कार्यों का संज्ञान लेते हुए मानदेय/वेतन के संबंध में उचित कार्यवाही हेतु आख्या देने की कृपा करें, ताकि हम पशु कल्याण सेवाओं में और अधिक समर्पण भाव से कार्य कर सकें।
आपकी कृपा के लिए हम सदा आभारी रहेंगे।इस मौके पर संदीप कुमार,सच्चितानंद, प्रमोद कुमार, सुधीर प्रजापति,अमित गुप्ता मौजूद रहे



60
5116 views