logo

श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट एकेडमी एवं वॉरियर क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में “अलीगढ़ जूनियर लीग 2025” का आयोजन, लेवल-2 ट्रायल का हुआ भव्य शुभारंभ



श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट एकेडमी एवं वॉरियर क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में “अलीगढ़ जूनियर लीग 2025” का आयोजन, लेवल-2 ट्रायल का हुआ भव्य शुभारंभ

खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट एकेडमी तथा वॉरियर क्रिकेट एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से *“अलीगढ़ जूनियर लीग 2025”* का आयोजन प्रस्तावित है। इसी कड़ी में आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को *श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड* पर इस लीग के *लेवल-2 ट्रायल* का आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ *श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल* के निदेशक *अक्षत सिंह* और *नेशनल अवॉर्ड विनर राहुल भाटी* द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि –
*"खेल न केवल शारीरिक सुदृढ़ता का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी स्रोत है।*

वहीं नेशनल अवॉर्ड विनर राहुल भाटी ने कहा कि -
*"ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं और उन्हें जीवन में अनुशासन एवं समर्पण सिखाते हैं।"*

*इस आयोजन के मुख्य संयोजक एवं श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट कोच रिंकू दीक्षित* ने जानकारी दी कि *अलीगढ़ जूनियर लीग 2025* में अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को चयनित कर 8 टीमों में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज संपन्न हुए *लेवल-2 ट्रायल* में अलीगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों से *50 से अधिक खिलाड़ियों* ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का उत्साह और समर्पण अत्यंत सराहनीय रहा।

उन्होंने आगे बताया कि ट्रायल की लेवल-2 ट्रायल* के रूप में *आज 22 जुलाई 2025* को आयोजित की गयी , जिसमें *लेवल-2 में चयनित खिलाड़ियों* को और अधिक उन्नत स्तर पर आंका जाएगा। इसके उपरांत श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन 8 टीमों के अंतर्गत किया जाएगा।

*अलीगढ़ जूनियर लीग 2025* की विशेषता यह है कि यह एक *खेल आयोजन होने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा है।* इस वर्ष की लीग की थीम *“पर्यावरण संरक्षण”* पर आधारित है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लीग में भाग लेने वाली सभी 8 टीमें *25-25 वृक्षों का रोपण करेंगी* तथा उनकी *देखरेख और संरक्षण का उत्तरदायित्व* भी निभाएंगी। यह प्रयास युवा खिलाड़ियों में पर्यावरण के प्रति चेतना जाग्रत करने की एक सराहनीय पहल है।

इस ट्रायल आयोजन में *मेघराज सिंह, तरुण गुप्ता, तुषार राजपूत, यदुवेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र ठाकुर, आयुष विक्रम, शिव सैनी, यश वर्मा, देव कुमार, अभय* आदि का विशेष सहयोग रहा |

यह आयोजन न केवल अलीगढ़ की खेल प्रतिभाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है, बल्कि यह आने वाले समय में जिले के क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाने का भी कार्य करेगा।

📞 *अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:*
*रिंकू दीक्षित*
मुख्य आयोजक, अलीगढ़ जूनियर लीग 2025
📍 श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़
मोब न० 8791438606

0
0 views