logo

सोनभद्र में मंत्री आशीष पटेल का छात्रों से संवाद: मीरजापुर इंजीनियरिंग कॉलेज में 30 जुलाई से शुरू होगी पढ़ाई, टॉपर्स को सिंगापुर भ्रमण का अवसर

सोनभद्र, 21 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने आज राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती हैं।
मंत्री ने बताया कि मीरजापुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं, जो वर्तमान में सोनभद्र इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत हैं, 30 जुलाई 2025 से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरजापुर में पढ़ाई शुरू करेंगे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सिंगापुर यूनिवर्सिटी के भ्रमण का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के छात्र-छात्राओं को नोएडा डेटा सेंटर और भेल कंपनी, झांसी के भ्रमण का मौका मिलेगा।
मंत्री पटेल ने जोर देकर कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने छात्रों से पूरे मनोयोग से पढ़ाई करने और कोर्स पूरा करने का आह्वान किया, ताकि उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। साथ ही, उन्होंने बताया कि सरकार इंजीनियरिंग कॉलेजों में योग्य और होनहार शिक्षकों की नियुक्ति पर भी विशेष ध्यान दे रही है, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र, तहसीलदार सदर अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर के निदेशक प्रो. के.एस. वर्मा, सोनभद्र के निदेशक प्रो. जी.एस. तोमर, कुलसचिव डॉ. राजकुमार पटेल, डॉ. पी.के. वर्मा, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. भावना अरोरा, डॉ. मैनेजर यादव, डॉ. डी.के. त्रिपाठी, डॉ. अभिनव श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकगण और सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र के लिए गौरव का क्षण रहा, जो छात्रों के उत्साह और भविष्य की संभावनाओं को नई दिशा प्रदान करेगा।

31
12620 views