logo

चौरसिया समाज द्वारा पहली बार निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

(मीडिया प्रभारी रवि सामरिया)
कोटा। नंदीश्वर महादेव मंदिर समिति एवं चौरसिया समाज कोटा के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक कावड़ यात्रा श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और समाज बंधुओं ने भाग लिया। कावड़ यात्रा का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान से नाना देवी माता मंदिर, के.एस.टी. पाल तालाब से किया गया। वहां से यात्रा नयापुरा कलेक्ट्रेट होते हुए खेरली फाटक स्थित नंदीश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां शिवलिंग का जलाभिषेक कर समापन हुआ।

इस अवसर पर माहौल भक्तिमय बना रहा, चारों ओर हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। प्रशासन ने यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था में विशेष सहयोग प्रदान किया, जिससे आयोजन सकुशल और अनुशासित रूप से संपन्न हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश चौरसिया ने बताया, यह कावड़ यात्रा चौरसिया समाज की धार्मिक आस्था और एकजुटता का प्रतीक है। पहली बार समाज के इतने सारे लोग एक साथ कावड़ यात्रा में शामिल होकर भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं, यह एक शुभ संकेत है। इस ऐतिहासिक आयोजन में चौरसिया समाज के अनेक प्रमुख जनों की गरिमामयी उपस्थिति रह।


इस अवसर विशेष रूप से समाज अध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया, दिनेश चौरसिया, जगदीश चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, हेमराज चौरसिया, गजेंद्र चौरसिया, राधेश्याम चौरसिया, डॉ. यशवंत राय चौरसिया, नरेंद्र चौरसिया, कपिल चौरसिया, महेश चौरसिया, टीकम चौरसिया, सुनील चौरसिया, सुरेश चौरसिया आदि गणमान्य सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी मीडिया प्रभारी आलोक कुमार चौरसिया द्वारा साझा की गई। उन्होंने बताया कि समाज की यह पहल आने वाले वर्षों में और भी व्यापक स्तर पर आयोजित की जाएगी। कावड़ यात्रा के दौरान रास्तों में विभिन्न सामाजिक संगठनों और भक्तों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का फूलों और जलपान से स्वागत किया, जिससे यह आयोजन एक भव्य उत्सव में परिवर्तित हो गया।

11
581 views