logo

एएमयू स्विमिंग शिविर का भव्य समापन, एसएसपी संजीव सुमन ने बच्चों का बढ़ाया हौसला

अलीगढ (उप्र )


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ऐतिहासिक कवर्ड स्विमिंग पूल में चल रहे गर्मियों के विशेष स्विमिंग शिविर का समापन समारोह आज गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। 3 जून से प्रारंभ हुए इस शिविर में सौ से अधिक बालक और बालिकाओं ने हिस्सा लिया, जिसमे 43 बालिकाओं सहित विश्वविद्यालय के छात्र सहित जनपद के 3 दर्जन से अधिक बाहरी स्कूलों के बच्चे भी शामिल रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन (आईपीएस) रहे, जिन्होंने प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए और अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि,
"स्वस्थ शरीर ही सशक्त समाज की नींव होता है। स्विमिंग जैसे खेल मानसिक और शारीरिक दोनों विकास में सहायक होते हैं। एएमयू द्वारा बच्चों के लिए आयोजित यह शिविर अनुकरणीय पहल है। बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। स्विमिंग जैसे खेल आत्मविश्वास, अनुशासन और फिटनेस को निखारते हैं। यह देखकर गर्व होता है कि इतनी बड़ी संख्या में बेटियाँ भी इस शिविर का हिस्सा बनीं।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैय्यद अमजद अली रिज़वी ने की। उन्होंने कहा,"यह शिविर केवल यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए नहीं, बल्कि शहर के अन्य बच्चों के लिए भी लाभकारी रहा है।
अतिथियों का स्वागत स्विमिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ. फारूक अहमद डार ने पुष्पगुच्छ और आत्मीय शब्दों से किया। तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किये । समारोह का संचालन जिम्नेजियम क्लब के कोच मजहरुल कमर ने किया, जिन्होंने इस अवसर पर एएमयू स्विमिंग पूल के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया,
"1916 में निर्मित यह पूल भारत का पहला कवर्ड स्विमिंग पूल है। उस समय पूरे देश में केवल दो स्विमिंग पूल—कोलकाता और मुंबई—थे, जो केवल अंग्रेजों के लिए आरक्षित थे। एएमयू के इस स्विमिंग पूल का निर्माण डॉ. सर ज़ियाउद्दीन के निर्देशन में इंजीनियर खलील उर रहमान शेरवानी द्वारा किया गया था। इसका अग्रभाग 'अवध शैली' और पिछला भाग लंदन के रॉयल कैसल पर आधारित है।"
समापन अवसर पर बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर आत्मसंतोष और उत्साह साफ देखा गया। कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि स्वस्थ भारत की नींव, खेलों की जागरूकता से ही संभव है। इस अवसर पर स्विमिंग के वरिष्ठ कोच मोहम्मद मनसूर , प्रशिक्षक सुहेल फारूकी , सहायक मोहम्मद शुऐब , प्रशिक्षका श्रीमती सीमा का समर्पण सराहनीय है ।
कार्यक्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर गेम्स कमेटी अरशद महमूद, टी. टी प्रशिक्षक नवेद , नियाज़ अहमद , मोहम्मद शान, जुनैद अस्करी , कैप्टन सय्यद काशिफ हसन नकवी , मोहम्मद मुजीब उपस्थित रहे ।
*कार्यक्रम की विशेषता *
सब से कम आयु 5 वर्ष की बच्ची आयशा अहमद ने सब को मंत्र मुग्ध किया , बेलाल , आदित्य, आहिल, अर्सलान, अफ्फान, अबुजर ने 50 मीटर फ्री स्टाइल का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया ।

15
177 views