logo

समर्पण संस्था का वृक्षारोपण कार्यक्रम 20 जुलाई को आयोजित

जयपुर (संवाददाता देवीलाल बैरवा) 19 जुलाई 2025 मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा रविवार, 20 जूलाई को प्रताप नगर में सेक्टर- 26, जोन 265 स्थित कैर के बालाजी के पास वाले पार्क में प्रातः10:30 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।जिसमें संस्था सदस्य पार्क का नक़्शा डिज़ाइन कर नाप के अनुसार सौन्दर्य व छाया के 50 बड़े पेड़ लगायेंगे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था के प्रधान मुख्य सलाहकार व सेवानिवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त अनिल कुमार जैन (Retd. IRS) होंगे । अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक व सेवानिवृत्त कर्नल एस एस शेखावत करेंगे । तथा विशिष्ट अतिथि संस्था के प्रधान मुख्य संरक्षक व मानव मिलन संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौरडिया जैन, नागरिक विकास समिति ब्लाक -265, सेक्टर 26 प्रताप नगर की अध्यक्ष श्रीमती माया देवी, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियन्ता राकेश जिन्दल व समाजसेवी जयन्त कुमार शर्मा होंगे । संचालन आर्किटेक्ट सुश्री अंजली माल्या करेंगी l

10
1000 views