logo

#बोकारो के प्रदीप के कारण संकट में Police अधिकारी अलीशा !

बोकारो के प्रदीप के कारण सब इंस्पेक्टर अलीशा का भविष्य संकट में पड़ गया है। कारण यह है कि हाई Court के आदेश पर हुई जांच के बाद अलीशा का जाति प्रमाण पत्र #फर्जी निकला है। उन्होंने इस #फर्जीनमा के लिए अपने पिता के पिताजी तक को बदल डाला।
#Dhanbad के राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी के जाति प्रमाण पत्र को रद्द करने का आदेश दिया गया है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव कृपा नंद झा ने आदेश जारी किया है। आदेश की कॉपी धनबाद के जिला कल्याण पदाधिकारी को भी भेजी गई है। अलीशा कुमारी 2018 बैच की सब-इंस्पेक्टर हैं। धनबाद से पहले वे गढ़वा और #Hazaribagh में महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं। बोकारो के प्रदीप कुमार रे ने हाईकोर्ट में अलीशा के प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए वाद दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर जांच कराई गई। विजलेंस सेल की रिपोर्ट में बताया गया कि अलीशा के पिता भुवनेश्वर वर्णवाल उर्फ भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल #Dumari में व्यवसाय करते थे।
#राजगंज की थाना प्रभारी अलीशा कुमारी ने जामतारा के डुमरी में जमीन खरीदी थी। 10 साल पहले घर भी बनाया था। वे #Bihar के नवादा की मूल निवासी हैं। वंशावली में गलत जानकारी पकड़ी गई। जाति प्रमाण पत्र के लिए अलीशा ने जमीन की जो रजिस्ट्री केवाला और लगान रशीद जमा की थी, उसमें उनके पिता भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल के पिता का नाम स्व रघुवीर प्रसाद अग्रवाल है, जबकि स्वयं घोषित वंशावली में नंदकिशोर भगत एवं भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल को पिता-पुत्र बताया गया। यह सत्य सामने आने के बाद इस आधार पर अलीशा का पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण #पत्र को रद्द कर दिया गया।

27
1496 views