logo

आशालता दिव्यांग केंद्र सेक्टर-5 से मानव सेवा आश्रम होकर चीरा चास को जाने वाली सड़क का है बुरा हाल !

आशालता दिव्यांग केंद्र सेक्टर-5 से मानव सेवा आश्रम होकर चीरा चास को जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है। बारिश के दिनों में इस जर्जर सड़क पर आम लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है सड़क पर जगह जगह बड़े - बड़े गड्ढे हो गए है,बारिश का पानी उसमे जमा हो जाने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है पानी के जमाव से पता ही नहीं चलता है कि गड्ढे किस स्थान पर है, जिसके कारण दुर्घटना आए दिन होती रहती है #स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को
चलने में काठिनियों का परशानी हो रही है
स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल चलने वालों और बाइक सवारों के लिए यह रास्ता खतरनाक साबित हो रहा है।

53
16482 views