logo

बोकारो : पुलिस की हिरासत में 02 चोर !

बोकारो पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आज उन्हें #Court में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
CITY DSP आलोक रंजन ने सेक्टर -04 थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 16 जुलाई की देर शाम सूचना मिली थी कि नटखट दुकान के पास के एक टॉवर से चोर केबल चुरा रहे हैं। त्वरित करवाई कर पुलिस टीम ने इन्हें हिरासत में ले लिया।
DSP श्री रंजन ने बताया कि गिरफ्तार प्रकाश कुमार और राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी की तलाश पुलिस को सेक्टर -04 थाना में दर्ज दो केस में पहले से ही थी। दोनों सेक्टर -04 थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बसी झोपड़ी में निवास करते हैं। इनके पास से केबल, बैटरी आदि बरामद हुआ है।
#डीएसपी आलोक रंजन के साथ प्रेस कांफ्रेंस में सेक्टर - 04 थाना प्रभारी संजय कुमार के अतिरिक्त पुलिस अधिकारी अवेंद्र कुमार साव, मुन्ना रमानी, सुनील मनोहर, सुरेश उरांव आदि उपस्थित थे।

30
1380 views