logo

सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा का हुआ अनावरण

जयपुर l जेडिए कॉलोनी, गोविंदपुरा सांगानेर, जयपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण किया गया एवं बाबा साहब के योगदान को याद कर उनके विचारों को अपनाने पर जोर दिया। इस अनावरण कार्यक्रम में नाथूलाल बैनाडा, हेमराज बैरवा (पार्षद वार्ड न. 98), राकेश चौधरी (पार्षद प्रतिनिधि वार्ड न. 97), चन्द्रमोहन चहेता, कैलाश चंद, बाबूलाल, सीताराम, हजारी लाल, मोहन लाखेरा, बाबूलाल, द्वारका प्रसाद, धर्मपाल, मीठालाल, ताराचंद, डॉ. शीतल, सुवालाल, कैलाश चंद, प्रभुलाल, रामेश्वर ठेकेदार, रामेट पटेल, मोहन, हेमराज, कमलेश, पवन बहुजन, हेमलता दोई एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

32
1878 views