
**वृद्धाश्रम में जून-जुलाई माह में जन्मे वृद्धजन एवं सुप्रिया बेटी का भावभीना जन्मोत्सव सम्पन्न**
**वृद्धाश्रम में जून-जुलाई माह में जन्मे वृद्धजन एवं सुप्रिया बेटी का भावभीना जन्मोत्सव सम्पन्न**
*स्थान: सरोजिनी नगर, कानपुर रोड, लखनऊ | तिथि: 13 जुलाई 2025 | संवाददाता: सुमित पाण्डेय
लखनऊ स्थित MSSO (Moral Social Service Organization) लखनऊ केन्द्र के सौजन्य से सरोजिनी नगर, कानपुर रोड स्थित वृद्धाश्रम में जून और जुलाई माह में जन्मे वृद्धजन एवं सुप्रिया नामक बालिका का जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वृद्धाश्रम परिसर में स्थित भगवान श्री हनुमान जी एवं भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ हुआ। उसके पश्चात MSSO लखनऊ टीम द्वारा वृद्ध माता-पिता एवं जुलाई माह में जन्मी सुप्रिया को फूल-मालाओं, उपहारों एवं स्नेह से सम्मानित किया गया।
**सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रहा विशेष आकर्षण**
समारोह के दौरान MSSO के सदस्यगणों द्वारा मधुर भजन एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिनमें विशेष रूप से श्री कन्हैया दीक्षित जी और श्री संजय कक्कड़ जी के भजन एवं श्री रामचन्द्र गुप्ता जी का "राम नाम कीर्तन" सभी को भावविभोर कर गया।
**राम नाम लेखन की प्रेरणा एवं वितरण**
श्री ज्ञान प्रताप सिंह जी द्वारा बाबा-दादी को राम नाम लेखन के लिए कॉपियाँ एवं पेन वितरित किए गए तथा यह संकल्प भी लिया गया कि पूर्ण होने पर यह कापियाँ श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या भेजी जाएंगी। उनके इस विशेष प्रयास के लिए सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
**सेवा भावना से ओतप्रोत रहा आयोजन**
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था MSSO लखनऊ केन्द्र के जिलाध्यक्ष श्री हरी प्रकाश सक्सेना जी द्वारा अपनी माताजी की पुण्यतिथि पर की गई, जिसमें भोग, प्रसाद, फूलमाला, उपहार व स्नैक्स शामिल रहे।
विशेष केक की व्यवस्था डॉ. पूनम आनंद जी के सुपुत्र श्री यश आनंद जी द्वारा की गई, वहीं कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था श्री संजय कक्कड़ जी के द्वारा की गई।
डॉ. पूनम आनंद जी द्वारा वर्षा ऋतु में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु दादी-बाबाओं को उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए गए।
**उल्लेखनीय सहभागिता**
इस आयोजन में MSSO से जुड़े कई वरिष्ठजनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की, जिनमें प्रमुख रूप से कुलदीप कुमार जी, सुधीर वाधवा जी, हरी ओम अग्रवाल जी, प्रदीप अरोरा जी, हरीश भसीन जी, राजीव चतुर्वेदी जी, यश आनंद जी, प्रवीन शर्मा जी, राकेश श्रीवास्तव जी व उनके मित्रगण, श्रीमती नीलम अरोरा जी एवं श्रीमती निरुपमा गोस्वामी जी सम्मिलित रहे।
**सभी ने इस आयोजन को एक भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव बताया तथा MSSO लखनऊ टीम को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।**