logo

मारवाड़ी युवा मंच सिकंदराबाद शाखा द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लिखमीदासजी महाराज के नाम कुकडपल्ली में भजन संध्या कार्यक्रम में लगाया रक्तदान शिविर

मारवाड़ी युवा मंच सिकंदराबाद शाखा द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लिखमीदासजी महाराज के नाम कुकडपल्ली में भजन संध्या कार्यक्रम में लगाया रक्तदान शिविर

तेलंगाना सिकंदराबाद प्रेस विज्ञप्ति समाचार के अनुसार शाखा मंत्री युवा पन्नालाल भाटी ने बताया कि कुकडपल्ली हैदराबाद में माली समाज महादेव पुरम में श्री लिखमीदासजी महाराज के नाम विशाल जन्मा जागरण कार्यक्रम में रक्तदान की जागरूकता के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ! लगातार 4 वर्षों से रक्तदान शिविर लगाया जाता रहा है ! इस बार पहली बार बाबा की असीम कृपा से 25 रक्त संग्रह हुआ ! लगभग बहुत से पुरुष एवं महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया !
कार्यक्रम में भजन गायक रमेश
माली भी रक्तदान शिविर में पधारे और कार्यक्रम की सराहना की !
इस विशाल रक्तदान शिविर में हरिश माली,मंगलाराम चौधरी, घीसाराम चौधरी का विशेष सहयोग रहा ! सभी रक्तवीर रक्तविरंगनाओ को ब्लड बैंक के द्वारा प्रशस्ति पत्र, उपहार दिया गया !
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगण एवं सभी युवा सदस्यों का शाखा के रक्तदान संयोजक युवा दिनेश गहलोत ने आभार व्यक्त किया !

20
1139 views