logo

सुल्तानपुर दोस्तपुर में सीना जानी और ताजिया जुलूस के साथ हुई इमाम हुसैन या याद




*दोस्तपुर में सीना जानी और ताजिया जुलूस के साथ हुई इमाम हुसैन की याद*

थाना दोस्तपुर के अंतर्गत दोस्तपुर कस्बे में ताजिया का जुलूस निकल गया।

आज रविवार को दोस्तपुर कस्बे में मोहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था,और श्रृद्धाव के वातावरण में ताजिया का जुलूस निकाला गया

जुलूस कई स्थान से होता हुआ अपने मुख स्थान पर पहुंचेगी अनुशासित और श्रद्धापूर्ण तरीके से मातम मनाते हुए कर्बला के शहीदों को याद किया

इस मौके पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सीओ कादीपुर एसडीएम कादीपुर थाना अध्यक्ष दोस्तपुर मय फोर्स,के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद रही ।

और दोस्तपुर कस्बे में सिंगल रोड अंदर जाने के लिए डायवर्ट किया गया था आम जनता लोगों के लिए दूसरी रूट से दो पहिया गाड़ियों वालों कोनिकलवाया गया

17
758 views