logo

*भीम आश्रम वृद्ध जनों की सेवा कर मनाया जन्मदिन*



बीकानेर, 6 जुलाई 2025। छोटी काशी धर्म नगरी बीकानेर में जरूरतमंद की सेवा करने वालों की कोई कमी नहीं है। वी आर फाउंडेशन की सामाजिक कार्यकर्ता अलका पारीक ने अपना जन्मदिन श्री भीम वृध्दाश्रम के रहने वाले वृद्ध जनों के बीच में उनका आशीर्वाद लेकर केक काट कर मनाया इस अवसर पर फाउंडेशन सदस्य एवं परिवारजन सहित सभी ने बुजुर्ग व्यक्तियों को खाना खिलाया। कार्यक्रम में फाउंडेशन की फाउंडर अर्चना सक्सेना गोयल, मनीष गोयल, रीना पारीक, विजय स्वामी, भावना पारीक, नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप कुमार गुप्ता, मानव सेवा समिति के हेमंत कच्छावा सहित अमित मित्तल, प्रमोद भार्गव, गीता जी सभी ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

6
490 views