logo

देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित हुए अनुज योगी

देहरादून। इंजीनियर्स भवन, देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में पांचली खुर्द निवासी योगाचार्य अनुज योगी को “देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफार्म्स एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, गाजियाबाद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अनुज योगी को देशभर की 72 प्रतिभाओं में चयनित किया गया। यह पुरस्कार कला, साहित्य, खेल, योग, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, रक्तदान आदि जनकल्याणकारी क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को दिया जाता है।

योगाचार्य अनुज योगी स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से भी पुरस्कृत रह चुके हैं। विगत 21 वर्षों से वे योग शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य संवर्धन, आत्मनिर्भर भारत अभियान, वृद्धजन सेवा एवं नारी सशक्तिकरण जैसी लोक-कल्याणकारी गतिविधियों के लिए समर्पित हैं। अनुज योगी पिछले 16 वर्षों से योगांजलि विधापीठ श्री सत्ती मां योग आश्रम क्रांतिकारी गांव पांचली खुर्द का संचालन कर रहे हैं और योग एवं संस्कार विस्तार का कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री (शिक्षा एवं पर्यावरण) श्री सुबोध उनियाल, पंतजलि हरिद्वार के उपकुलपति श्री सत्येंद्र मित्तल, डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत के उपकुलपति श्री देवेंद्र सिंह, तथा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री अतुल शर्मा ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया।

अनुज योगी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है और ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया।

8
5228 views