logo

पुनरीक्षण अभियान में शामिल होकर बनें सशक्त मतदाता : डा. मानव

(नालंदा)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने की क़वायद तेज़ी से चल रही है। इसके लिए बीएलओ समेत कई कर्मी गाँव - शहर जाकर मतदाताओं से आवेदन भरवाने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में चुनाव आयोग के ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित कुसुम कॉलोनी ( वार्ड संख्या - 16 पहुँचे जहां आम जन को गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।उन्होंने स्थानीय बी एलओ के साथ घर -घर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से शीघ्र फॉर्म भरने का आह्वान किया। इस दौरान डा. मानव ने बताया कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन २०२५ की तैयारियों के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का कार्य ज़िले भर में चलाया जा रहा है। यह प्रक्रिया २५ जून से शुरू हुई है जिसके तहत गणना प्रपत्र का वितरण घर - घर किया जा रहा है . मानव ने सभी से अपील किया कि वे २६ जुलाई तक प्रपत्र भरकर एक सशक्त मतदाता होने का दायित्व निभाएँ। बूथ संख्या १२६ के वोटरों से अपील किया गया कि शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर लें।

162
3739 views