logo

# बोकारो के थाने में होगी अभिभावकों की परेड !

बोकारो में आज से कई थानों में अनेक अभिभावक दौड़ते दिखेंगे। कारण यह है कि वे अपने #लाड़ले से कुछ ज्यादा ही #प्यार करते हैं और इस कारण अपने लाड़ले की सुरक्षा के साथ - साथ कानून से भी खिलवाड़ करते हैं।
#DC अजय नाथ झा के निर्देश पर आज सुबह से विशेषकर School के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई है। खबर है कि #DPS स्कूल के 03 दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को आज सुबह सेक्टर -04 चर्च मोड़ के पास POLICE ने रोका। उनसे उनकी दोपहिया वाहन लेकर कहा कि अपने अभिभावक के साथ थाने आओ। ऐसा अन्य जगह भी हुआ ही होगा। पूरे जिले में यह अभियान आज से शुरू हुआ है।
बोकारो में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को उनके अभिभावकों ने दो पहिया वाहन दे रखा है। 18 उम्र के बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस सरकार नहीं देती। उसके बाद भी ये बच्चे बिना हेलमेट के सरकारी कानून का उल्लंघन के साथ अपने जीवन के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। डीसी ने स्पष्ट किया है कि इसपर कार्रवाई की जाए और अभिभावक को बुलाकर चेतावनी और आवश्यक दंड दिया जाए।

20
680 views