logo

बैरवा सेवा संस्थान ने उदलियास गांव के मृतक के पुत्र-पुत्री को लिया गोद, हर साल होगी मदद

(संवाददाता देवीलाल बैरवा जयपुर)

संस्थान द्वारा स्टेशनरी, कपड़े, शिक्षण सामग्री का खर्चा हर साल वहन किया जाएगा - अध्यक्ष शोभा लाल बैरवा

भीलवाड़ा l भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा तहसील के उदलियास गांव में बैरवा समाज के स्वर्गीय कैलाश चन्द्र बैरवा का विगत 3 माह पूर्व गंभीर बिमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। परिवार की इस दयनीय स्थिति को आसपास के बैरवा समाज के लोगों ने बैरवा सेवा संस्थान राजसमंद राजस्थान (पंजी.) को अवगत करवाया l इस दौरान संस्थान के पधाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर परिवार की जानकारी हासिल की। जिसमे यह ज्ञात हुआ कि मृतक के परिवार में गंभीर बिमारी से पीड़ित वृद्ध पिता, पत्नी व 2 छोटे पुत्र, 1 छोटी पुत्री है। परिवार की सारी जिम्मेदारी मृतक पत्नी नंदू बैरवा के जिम्मे पड़ गई। परिवार के इस दयनीय स्थिति को देखते हुए संस्थान द्वारा समाज के गणमान्य लोगों को अवगत कराया l इस दौरान संस्था द्वारा मृतक के पुत्र एवं पुत्री को संस्थान द्वारा गोद लिया गया। संस्थान द्वारा शिक्षा अधिवेशन 3 के तहत बच्चों की शिक्षा के लिए स्टेशनरी, कपड़े, जुराब, एवं अन्य शिक्षण सामग्री के लिए संस्थान द्वारा 5100/- रुपये का चेक दिया। चेक मिलते ही परिवार को खुशी हुई मृतक के पिता बोले कि इन पैसों से मेरे पोंत्र एवं पोत्री को नई पोशाके शिक्षण सामग्री खरीद कर निरन्तर विद्यालय भेजूंगा एवं मेरे पोत्र पोत्री की आगे भी पढ़ाई बंद नहीं होगी। संस्थान अध्यक्ष शोभा लाल बैरवा ने बताया कि गौद लिए बच्चों का हर साल संस्थान द्वारा स्टेशनरी, कपड़े, शिक्षण सामग्री का खर्च वहन किया जाएगा। इस दौरान संरक्षक रामचंद्र बैरवा, सचिव नारायण लाल बैरवा, कोषाध्यक्ष शंकरलाल बैरवा, संयोजक मूलचंद बैरवा, प्रवक्ता मदनलाल बैरवा, पर्यावरण मंत्री किशनलाल, परसराम बैरवा, नंदराम, गेहरी लाल, बालूराम, गेहरी लाल, भरदु चन्द्र, मोहनलाल, शोकिद्र बैरवा, बंसीलाल, मदनलाल एवं देवीलाल व अन्य संस्थान पदाधिकारी एवं बैरवा समाज
के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

66
3805 views