
तरुण शर्मा बने जिला कांग्रेस कमेटी मेरठ के महासचिव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नियुक्ति को दी स्वीकृति
लखनऊ/मेरठ | 1 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की सूची को आज औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी। इस नवगठित टीम में तरुण शर्मा को महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तरुण शर्मा लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी नियुक्ति को संगठन में युवा नेतृत्व और नए विचारों के प्रतिनिधित्व के रूप में देखा जा रहा है। मेरठ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इस फैसले से उत्साह का वातावरण है। आपको बता दें कि तरुण शर्मा के पिता माया प्रकाश शर्मा पूर्व में महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय द्वारा जारी पत्र में जिला अध्यक्ष श्री गौरव भाटी को निर्देशित किया गया है कि सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को तत्काल उनके दायित्व की सूचना दी जाए और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
अन्य प्रमुख पदाधिकारीगण में शामिल हैं कोषाध्यक्ष डॉ. कर्मेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष - उदयवीर त्यागी, शिवदत्त शर्मा, सुनीता मण्डल, जुबैर कुरैशी, देशपाल गुर्जर, नसीम सैफी, राहुल जडोदिया, राकेश कुशवाहा, अरुण जाटव, नगमा, अनिल कुमार
महासचिव – मधुलिका गौतम, ताबिश खान, हरिओम त्यागी, डॉ. आदेश शर्मा, रियाज-उल्ला खां, मासूम असगर, जितेन्द्र पांचाल, आशु राय जैन, सलीम अल्वी, इरशाद अंसारी पहलवान, गुलजार चौहान, उपासना, अफसा, सुशीला कोहली आदि
तरुण शर्मा ने कहा कि "वे संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सहभागिता को प्राथमिकता देंगे और कांग्रेस की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने में हरसंभव योगदान देंगे।"
इस सूची की प्रति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडे एवं संबंधित सचिव को भी प्रेषित कर दी गई है।