logo

श्री अमरनाथ यात्री सेवा समिति मेरठ द्वारा बाबा अमरनाथ में भंडारे की व्यापक तैयारी

मेरठ। श्री अमरनाथ यात्री सेवा समिति मेरठ की ओर से बाबा अमरनाथ में वार्षिक भंडारे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समिति बीते 29 वर्षों से प्रतिवर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन कर रही है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भंडारे में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन, नाश्ता, चाय व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में समिति के स्वयंसेवक और सहयोगी जुटे हुए हैं। समिति का यह प्रयास तीर्थयात्रियों की सुविधा व सेवा को समर्पित है।

भंडारा आगामी दिनों में अमरनाथ यात्रा के दौरान प्रारंभ होगा और यात्रा संपन्न होने तक लगातार जारी रहेगा। समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील भी की है ताकि यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

15
1639 views