logo

पंडोह में बहकर आई लकड़ी पर वन विभाग की क्लीन चिट, डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में नहीं पाया गया अवैध कटान

पंडोह डैम में बहकर आई लकड़ी पर अवैध कटान होने के आरोपों को वन विभाग की रिपोर्ट में खारिज कर दिया है। वन विभाग ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और इसमें साफ कहा है कि यह लकड़ी अवैध कटान का प्रतीक नहीं है। कुल्लू की गड़सा घाटी में बादल फटने के बाद बड़े पैमाने पर लकड़ी बहकर पंडोह डैम में पहुंच गई थी जिसे लेकर खुद कांग्रेस के विधायक ने आरोप लगाए थे तो वहीं विपक्ष ने भी इस पर हल्ला किया था। वन बल प्रमुख समीर रस्तोगी ने मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।


रिपोर्ट में बताया गया है कि जंगल में कोई भी अवैध कटान नहीं हुआ है, जो लकड़ी बहकर आई है, ये सब बालन की लकड़ी है, जो जंगलों में गिरी हुई थी। रिपोर्ट में बताया गया है शिलागढ़ में जिस जगह बादल फटा है, उससे करीब 20 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। 6,000 हेक्टेयर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के वन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में जो पेड़ गिर जाते हैं उसे उठाया भी नहीं जाता। वह पेड़ वहीं सड़ जाते हैं। ऐसे में विभाग दावा कर रहा है कि यहां पर जो पुराने पेड़ थे वह भी बहकर नदी में आए हैं। रिपोर्ट के बाद मामला शांत हो गया है।

43
5532 views