logo

तमंचा व चाकू के बल पर लूट करने वाला दो बाल अपचारी को चौक पुलिस द्वारा लगभग 7 घंटे में गिरफ्तार

वाराणसी।सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कमार मिश्र की टीम द्वारा लूट के मुकदमे से सम्बन्धित दो बाल अपचारी को 1,68,907 रुपये,एक पेनड्राईव,दो चेक बुक,एक चेक हस्ताक्षरित,दो जीवन बीमा पॉलिसी की रशीद,छः विजिटिंग कार्ड,बिल,रशीद किराया 18,सात वर्कचाभी के साथ दिनांक 30.06.2025 समय 16.20 स्थान सूरज कुण्ड के पास थाना लक्सा से गिरफ्तार किया।आपको बतादे कि दिनांक 30.06.2025 को कुन्डीगढ़ निवासी अमूल दूध के विक्रेता के द्वारा थाना चौक पर सूचना दी गयी कि दिनांक 30.06.2025 को भोर में लगभग 4.30 से 5.00 बजे दो लड़के दुकान पर आया और शनिवार एवं रविवार का अमूल दूध की बिक्री के कलेक्शन का जो 30/06/25 सोमवार को बैंक में जमा करने के लिए रखा था लगभग 5 लाख रुपये बन्दूक,चाकू के बल पर दो लड़के द्वारा लूट लिया गया था।लूटे गये बैंग में साइन किया हुआ (हस्ताक्षर ) चेक,पेन ड्राइव,कुछ आवश्यक कागजात मौजूद थे।ये दोनो लोग जाते समय रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दे गये की सूचना पर थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा आसपास की सीसीटीवी फुटेज,इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व माध्यमों से महज 7 घंटे के अन्दर दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया।पुलिस उपायुक्त काशी जोन के द्वारा महज 7 घंटे में गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र व 25,000/- रुपये पुरस्कार दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक,उ0नि0 प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी दालमण्डी,उ0नि0 मनीष सिंह,उ0नि0 आलोक कुमार यादव,हे0का0 दिलीप कुमार सिंह,का0 मनोज कुमार सिंह,का0 मदन कुमार,का0 मुरारी जी यादव टीम रही।

7
1202 views