logo

आई ड्रीम टू ट्रस्ट द्वारा ग्राम मन्दवाडी में 30वा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन कुल 67 यूनिट रक्त एकत्रित

मेरठ। थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों की सहायता हेतु आई ड्रीम टू ट्रस्ट (रजि.) द्वारा ग्राम मन्दवाडी, फलावदा जिला मेरठ में 30वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। शिविर में कुल 67 यूनिट रक्त एकत्रीत हुआ। यह मन्दवाडी गांव में आई ड्रीम टू ट्रस्ट द्वारा आयोजित 5वां रक्तदान शिविर था, जो समाज में निरंतर सेवा और जागरूकता का प्रतीक है।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अतुल प्रधान जी विधायक सरधना विधानसभा ने फीता काटकर किया, साथ ही उन्होंने खुद रक्तदान कर संदेश दिया कि रक्तदान एक महान पुण्य का कार्य है और यह मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने आई ड्रीम टू ट्रस्ट की लगन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है। ग्राम प्रधान श्री फतेह सिंह व अन्य ग्रामवाशियो ने भी कार्यक्रम में विशेष सहभागिता निभाई और सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

आई ड्रीम टू ट्रस्ट के संस्थापक श्री राजन चौधरी, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, तथा प्रमुख सदस्य प्रशांत मोतला, गौरव सिंधु, गगन चौहान, सागर शर्मा, गौरव कुमार, इनकम सिंह, मोनी शर्मा, दिव्यांश कुहाड़, मोनू पाल सहित पूरी टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ब्लड कलेक्शन का कार्य एल.एल.आर.एम. ब्लड बैंक मेरठ टीम द्वारा किया गया। टीम से डॉ० प्रिया गुप्ता, डॉ० रोहित, देवेंद्र कुमार, विकास अहलावत, रश्मि बिष्ट, अंजू सिस्टर आदि का सहयोग रहा।

आई ड्रीम टू ट्रस्ट के हापुड़ जिला अध्यक्ष युद्धवीर सिंह ने भी अपना 55वा रक्तदान किया।

ग्रामीणों और युवाओं ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने रक्तदान से जरूरतमंदों को जीवनदान देने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल रक्तदान बल्कि सामाजिक एकता और जागरूकता का भी संदेश देता है।

आई ड्रीम टू ट्रस्ट परिवार ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का दिल से धन्यवाद किया साथ ही सभी को प्रशस्ति पत्र दिया गया और भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया।

5
1531 views