अवैध कालोनी ढहाने पहुंचे बुलडोजर में उतरा करंट
जेसीबी चालक की मौत, 3 घायल
मेरठ। बारिश के दौरान लिसाडी गेट क्षेत्र में अवैध कालोनी को ढहाने पहुंचा मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम उस समय हादसे का शिकार हो गई एक जेसीबी मशीन हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिस कारण जेसीबी मशीन में कंरट उतर आया तथा जेसीबी सवार ड्राइवर छोटे लाल की मौत हो गई तथा तीन लोग झुलस गये।
हादसा देख अवैध निर्माण ढहाने पहुंची प्राधिकरण की टीम में अफरा तफरी मच गई तथा घायलों को तुरंत हास्पिटल भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के साथ एमडीए के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।