logo

इंद्रदेव ने जिस प्रकार वर्षा की बारिश की, इसी प्रकार अगर मां लक्ष्मी पैसों के बारिश कर देती तो गरीबों का भला हो जाता ।

जादुगोड़ा । तीन दिनों  की लगातार भारी बारिश ने नदी में तूफान ला दिया ।  जिसके चलते कई घर डूबे मंदिर डूबे यहां तक की जादुगोड़ा एवं अन्य कई पेट्रोल पंप में  पेट्रोल की टंकी में भी पानी घुस गया । कई वाहन मलिक की शिकायत पर पेट्रोल देना बंद किया गया,एवं उनकी समस्या का समाधान किया गया । जादूगोड़ा शिव मंदिर छठ घाट की चारदीवारी गिर पड़ी शिव मंदिर जादूगोड़ा कॉलोनी के पुजारी ददन पांडे से एक भेंट वार्ता में बताया गया कि वे लोग 2 दिन से पूरी रात जगे रहे एवं रात तक कोई सुविधा नहीं मिली । उनके यहां खाने पीने का सामान पहुंचाने वाला कोई था नहीं रात को 1:00 बजे यूसीआईएल कंपनी द्वारा खाना मुहायक कराया गया । तब जाकर उनके पूरे परिवार भोजन कर पाए । पूरे यूसीआईएल आवासीय कॉलोनी में पूरा पानी घुस चुका था । बरपहर के सीआरपीएफ कैंप में भी पानी घुसा जल का जमाव हुआ । बारिश इस प्रकार हो रही थी कि किसी को नहीं छोड़ा  ।

29
875 views