logo

*अहरौरा-मिर्जापुर। लखनिया दरी जलप्रपात को अस्थाई रूप से फिलहाल बंद कर दिया गया है।*

*अहरौरा-मिर्जापुर। लखनिया दरी जलप्रपात को अस्थाई रूप से फिलहाल बंद कर दिया गया है।*

कल रविवार होने के कारण विभिन्न जनपदों से भारी भीड़ यहां पहुंच गई थी।

इसी दौरान लखनऊ से आए दो सैलानी भी डूब गए।


पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उन्हें तलाशने का काफी प्रयास किया।

लेकिन, रात में चूना दरी की भयावह स्थिति को देखते हुए रेस्क्यू बंद करना पड़ा।

आज फिर से तलाश शुरू की जाएगी।

और

कल अहरौरा थाना क्षेत्र के चूना दरी में डूबे 2 युवकों का शव आज अहरौरा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रिकवर कर लिया है

लखनऊ से आये परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है

162
7810 views