logo

आखिर किसकी जिम्मेदारी है?

आखिर किसकी जिम्मेदारी है? स्मार्ट सिटी ठप्पा लगाकर नगर पालिका सहसवान अपनी पीठ थपथपा रही है।आप तस्वीरों में देख देख सकते हैं यह कोई तालाब का वीडियो फोटो नहीं है यह मोहल्ला सैफुल्लागंज को जाने वाला रास्ता है। जहां अक्सर जल भराव रहता है।यहां के निवासियों ने नगर पालिका से लेकर तहसील प्रशासन तक से समस्या के समाधान की मांग की थी। लेकिन ना तो तहसील प्रशासन ने ओर ना ही नगर पालिका ने इसे गंभीरता से लिया। नतीजा यह हुआ या अपनी रोजी रोटी की तलाश बैलगाड़ी से जा रहे युवक तो बाल बाल बच गया।वहीं उसके दो बैलों सड़क पर बह रहे पानी में बिजली का करंट आने से तड़प तड़प कर मौत हो गई। बेचारा बैल स्वामी बैलगाड़ी में बैठकर तड़प रहे बैलों को केवल निहार सका था।उसके पास कोई चरा नहीं था कि वह बैलों को बचा ले। आखिर मोहल्ला सैफुल्लागंज के लोग वोट बैंक का जरिया है क्या।

12
124 views