*बदायूं सहसवान कोतवाली पुलिस लगातार तालाब में से छोटी मछली तो ला रही है पर सहसवान पुलिस क्यों नहीं ला रही बड़ा मगरमच्छ जोकि पूरे सहसवान में सट्टे की करता है खुलेआम खाई बाड़ी कब लगेगा सहसवान पुलिस के हाथ बड़ा मगरमच्छ क्या ऐसे ही सहसवान पुलिस करती रही खाना पूरी आज ही अभी-अभी कोतवाली पुलिस सहसवान मोहल्ला रुस्तम टोला से एजेंट मोहम्मद मुन्ना को रंगो हाथो सट्टे की पर्चियां सहित पकड़ कर ले कर आई है उसके खिलाफ सट्टा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी में जुटी है लेकिन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इस संबंध में वार्ता करने के लिए पत्रकार पहुंचे पत्रकार पहुंचे तो उन्होंने बताया मैं अभी एविडेंस मैं निकल रहा हूं कहीं ना कहीं कोतवाली पुलिस इन सट्टेबाजों से मिली हुई है जो आज तक सट्टेबाजों का मुखिया आज तक पुलिस की पकड़ से दूर है*