logo

कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम में आप सभी जिला वासी व कांग्रेस कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है : देवेंद्र सिंह

जगाधरी। 18/06/25 : जगाधरी-यमुनानगर काँग्रेस पार्टी से कई बार रहे पार्षद व नेता चौधरी देवेंद्र सिंह ने जिला यमुनानगर के सभी कांग्रेस वर्करस से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में 19 तारीख को गुप्ता पैलेस जगाधरी में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रभारी श्री बीके हरिप्रसाद जी जिला यमुनानगर जगाधरी मे पहुंच रहे हैं । संगठन सृजन अभियान"के तहत जिला यमुनानगर में चारों विधानसभाओ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए गुप्ता पैलेस जगाधरी में 19 जून दिन वीरवार सुबह 10:00 बजे आप सभी जिलावासी व काँग्रेस कार्यकर्ता सादर आमंत्रित हैं। सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।

23
1521 views