logo

ईरान पर हमले के बाद अब क्या वर्ल्ड वॉर की ओर बढ़ेगी दुनिया? सबकुछ 'रूस और चीन' के रुख से होगा तय

ईरान पर हमले के बाद 'वर्ल्ड वॉर' की संभावना बढ़ी है, लेकिन यह रूस और चीन के अगले कदम पर निर्भर करेगा. अगर ये देश ईरान को सैन्य समर्थन देते हैं, तो अमेरिका और नाटो के साथ टकराव हो सकता है. अगले 72 घंटे महत्वपूर्ण हैं. शांति की कोशिशें जारी हैं, लेकिन तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा

54
3126 views