logo

जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने बोड़ाम एवं जमशेदपुर सदर प्रखंड का किया दौरा

जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने बोड़ाम एवं जमशेदपुर सदर प्रखंड का किया दौरा

बोड़ाम के खोखरो गांव में शहद संग्रहण से जुड़े परिवारों का बढ़ाया उत्साह, जमशेदपुर सदर के देवघर पंचायत में आवास योजना के लाभुकों से संवाद स्थापित कर अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी दी जानकारी

जमशेदपुर (झारखंड)। प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण मिशन (PM-JANMAN) के अंतर्गत बोडाम प्रखंड के खोखरो गांव में स्थापित वन धन विकास केंद्र (VDVK) का निरीक्षण भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री बृजनंदन प्रसाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कीकू महतो एवं JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुजीत बारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव ने केंद्र में कार्यरत सबर समुदाय के सदस्यों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने शहद संग्रहण, मधुमक्खी पालन, प्रोसेसिंग तथा ब्रांडिंग की प्रक्रियाओं पर उपयोगी जानकारी साझा की।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने सबर परिवारों को शहद एकत्रीकरण हेतु आवश्यक उपकरण एवं सामग्रियाँ भी वितरित कीं, जिससे इस कार्य को प्रभावी ढंग से किया जा सके और किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।

संयुक्त सचिव ने उपस्थित लोगों को अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी तथा सबर समुदाय के सदस्यों से उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और मार्केट लिंकेज पर बल दिया।

वहीं, जमशेदपुर सदर प्रखंड अन्तर्गत देवघर पंचायत के जगन्नाथपुर गांव में संयुक्त सचिव ने आवास योजना के लाभुकों से संवाद स्थापित किया । इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली।

उन्होंने आगामी 15-30 जून तक संचालित होने वाले धरती आबा जनभागीदारी अभियान के विषय मे भी ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान जनजातीय बहुल गांवों में शिविर लगाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने ग्रामीणों से बढ़ चढ़कर इन शिविरों में खुद भाग लेने तथा अन्य लोगों को भी कैम्प में शामिल होने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

13
1195 views